"Dil Bechara" Movie Review
Movie Review: “DIL BECHARA” हॅलो फ्रेंड्स... आज हम बात करेंगे “दिल बेचारा” फिल्म के बारे मे , इस फिल्म को देखने की कई सारी वजहे थी , लेकीन सबसे बडी वजह जो थी वोह थी “सुशांत सिंह राजपूत” | फिल्म की कहाणी तो इमोशनल करनेवाली थी ही , लेकीन सुशांत की आखरी फिल्म होने की वजह से कूछ जादा ही बावुक कर देती है | सुशांत सिंह राजपूत ने जिस लेवल की अॅक्टिंग की है , मेरे लिये यह उनके करियर का सबसे best performance था | फिल्म मे उनके साथ , बॉलीवुड मे अपनी पेहली फिल्म करने वाली संजना सांघी ने भी बोहोत अछी अॅक्टिंग की है | फिल्म मे सुशांत और संजना दोनो ही कॅन्सर के मरीज के रूप मे दिखाये गये है | फिल्म मे सहाय्यक अभिनेता के रूप मे साहिल वैद्य ने भी काफी बढीया अॅक्टिंग की है | साथ हि फिल्म मे सैफ अली खान ने एक छोटा मगर important रोल प्ले किया है | म्यूजिक की बात करे तो ए.आर.रेहमान सर ने हमेशा की तरह इस फिल्म को भी कमाल का म्यूजिक दिया है | फिल्म के डायलॉग भी काफी जादा प्रभावित करणे वाले थे | सुशांत सिंह राजपूत का “ जनम कब लेना है और ...