"Dil Bechara" Movie Review



Movie Review: “DIL BECHARA”

    हॅलो फ्रेंड्स... आज हम बात करेंगे “दिल बेचारा” फिल्म के बारे मे, इस फिल्म को देखने की कई सारी वजहे थी, लेकीन सबसे बडी वजह जो थी वोह थी “सुशांत सिंह राजपूत” | फिल्म की कहाणी तो इमोशनल करनेवाली थी ही, लेकीन सुशांत की आखरी फिल्म होने की वजह से कूछ जादा ही बावुक कर देती है | सुशांत सिंह राजपूत ने जिस लेवल की अॅक्टिंग की है, मेरे लिये यह उनके करियर का सबसे best performance था | फिल्म मे उनके साथ, बॉलीवुड मे अपनी पेहली फिल्म करने वाली संजना सांघी ने भी बोहोत अछी अॅक्टिंग की है |
   
फिल्म मे सुशांत और संजना दोनो ही कॅन्सर के मरीज के रूप मे दिखाये गये है | फिल्म मे सहाय्यक अभिनेता के रूप मे साहिल वैद्य ने भी काफी बढीया अॅक्टिंग की है | साथ हि फिल्म मे सैफ अली खान ने एक छोटा मगर important रोल प्ले किया है | म्यूजिक की बात करे तो ए.आर.रेहमान सर ने हमेशा की तरह इस फिल्म को भी कमाल का म्यूजिक दिया है |


फिल्म के डायलॉग भी काफी जादा प्रभावित करणे वाले थे | सुशांत सिंह राजपूत का “जनम कब लेना है और मरना कब है वोह हम डिसाइड नही कर सकते, मगर कैसे जीना है वोह हम डिसाइड कर सकते है” यह डायलॉग काफी भावुक करने वाला है | संजना सांघी का भी एक डायलॉग है जो काफी अछ्छा है “हीरो बनने के लिये फेमस नही होना पडता, वोह रीयल लाइफ मे भी हो सकते है | इसी तरह और भी बोहोत जबरदस्त डायलॉग्स फिल्म मे है जो आपको जरूर पसंद आयेंगे |

“दिल बेचारा” फिल्म देखणे से पेहले मैने सुना था की, फिल्म देखते समय आपको रोंना आयेगा, बिना रोये आप यह फिल्म देख ही नही सकते etc. लेकीन मेरा खुदा का एक्सपिरियंस अगर बताऊ तो मुझे सच रोंना आया ही नही, हा अब फिल्म के आखरी १०-१५ मिनीट काफी भावुक होने वाले जरूर थे पर आंखे नम हो सकती है मगर रोंना नही | फ्रेंड्स मुझे रोंना शायद इस वजह से नही आया क्युकी मेरा दिल अभी भी नही मान रहा की सुशांत सिंह राजपूत जैसा टॅलेंटेड अॅक्टर अब हमारे बिच नही है | उनके जैसी अॅक्टिंग करना सबके बस की बिलकुल नही है | हमेशा हसते हुये रेहने वाला यह इंसान अभी जिन्दा नही है, ऐसा लगता ही नही | 

सुशांत सिंह राजपूत के बारे जितना बोलेंगे उतना कम है | बस मे आप सभी से ये गुजारीश करूंगा की अभी तक आपने “दिल बेचारा” नही देखी तो जरूर देखिये | डिज्नी हॉटस्टार पर आप कभी भी देख सकते है |
Thanks…

Comments

Post a Comment