LEGENDS NEVER RETIRES : MS DHONI

  LEGENDS NEVER RETIRES MS DHONI




पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने गेंदबाजों को IPL शुरू होने से पेहले यह चेतावनी दी है कीएमएस धोनी ने अभी इंटरनॅशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। और इस वजह से उनके उपर किसी भी तरह का कोई दबाव नही रहेगा और वो अपने ही अलग अंदाज मे क्रिकेट खेलेंगे

 



इरफान पठाण ने ये भी कहा, 'जब धोनी सीएसके के लिए खेलते हैंतो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। लेकिन इस आईपीएल मेंमैं और मेरे जैसे करोडो लोग सिर्फ एमएस धोनी को खेलते हुये देखने के लिये काफी उत्सुक है। पठान ने कहासभी गेंदबाज सावधान रहें।

 

वीवीएस लक्ष्मण के अनुसार एमएस धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, उनके हर फॅन को IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले जाने वाले हर पल को खुश कर देगा।


 


"पेहली बात तो ये है के, हम सभी को यह पहचानना होगा कि धोनी सीएसके के बारे में बहुत भावुक हैं। सीएसके सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी है। एमएस धोनी की कप्तानी इसका सबसे बडा कारण रहा है। इसलिएइस बार धोनी मैदान मे जाकर हर संभव मदद करेंगे। सीएसके को एक और ट्रॉफी जीताने के लिए, ”लक्ष्मण ने कहा।

 

"लेकिन जहां तक ​​फॅन्स का सवाल हैमुझे लगता है कि इस बार बोहोत जादा उत्सुकता देखने को मिलेगी। जब तक धोनी IPL मे क्रिकेट खेल रहे हैंतब तक वह सीएसके की कप्तानी करेंगे। मुझे लगता है कि एमएस धोनी के हर हलचल पर नजर रखी जाएगी।", आयपीएल से जूडे उनके हर पल को क्रिकेट फॅन्स द्वारा फिर से याद किया जाएगा।




 

महेंद्रसिंह धोनी के करीबी लोगों ने खुलासा किया है कि यह पूर्व भारतीय कप्तान कम से कम एक और दो साल के लिए आईपीएल खेलेंगे।

धोनी के बिजनेस पार्टनर अरुण पांडे ने कहा था कि भारत के पूर्व कप्तान सीएसके के लिए कम से कम दो सीजन खेलेंगे।

 

धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

झारखंड के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपना आखिरी आंतरराष्ट्रीय मॅच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में खेला था।



Comments